India vs England 2nd Test Day 1: Virat Kohli's epic reaction on Rohit Sharma Shot | वनइंडिया हिंदी

2021-02-13 291

भारत और इंग्लैंड की टीम चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया तीन बड़े बदलाव के साथ उतरी है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद थे। शुभमन के आउट होने के बाद ब्रोड की गेंद पर रोहित ने एक कमाल का चौका मारा, जिसकी विराट कोहली ने भी तारीफ की।


Virat Kohli applause Rohit Sharma's Cover drive. Rohit shows off his driving skills and gets India off the mark. Opens his account too and Virat in the dressing room liked it. Overpitched marginally outside off, Rohit takes his front foot across, keeps his balance in sync and executes it perfectly through extra cover.

#IndvsEng #RohitSharma #ViratKohli

Videos similaires